Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एस्पिरेशनल जिलों से ट्रांसफर हेतु सलाह:- टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की कलम से

**एस्पिरेशनल जिलों से ट्रांसफर हेतु सलाह**
*************
सभी नवनियुक्त शिक्षक साथियों से निवेदन है कि वे यथा शीघ्र बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय अनुपमा जायसवाल जी से उप मुख्यमंत्री, व मुख्य सचिव जी,से

मुलाकात में मुख्यतः तीन बिंदुओं पर संगठन द्वारा चर्चा जरूर की जाय।

1- 5 वर्ष के स्थान पर 3 वर्ष किया जाए ।

2- पति -पत्नी सरकारी सेवा में होने पर पति को भी लाभ दिया जाए ।

3- 10 प्रतिशत या 15 प्रतिशत वाले जनपदों से भी ट्रांसफर किये जायें ।।

4- एस्पिरेशनल से एस्पिरेशनल जिलों में ट्रांसफर वरीयता पर किये जायें,जिससे सिर्फ कुछ एस्पिरेशनल जिले सरकार के मन्सा के अनुरूप पूरी तरह से फुलफिल हो जाये।।

5- बेसिक शिक्षा विभाग में आगामी भर्तियां ट्रांसफर के उपरांत रिक्त पदों के सापेक्ष सिलेक्टिव जिलों में ही की जाए जिससे कि उन जरूरतमंद शिक्षक शिक्षकों को लाभ प्राप्त हो सके जो सुदूरवर्ती जिलों में एक बार तैनात होने के उपरांत दशकों तक मजबूरन परेशान हैं।।

6- शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए निर्धारित 10 से 15% की सीमा समाप्त कर जरूरत के अनुसार अधिक से अधिक ट्रांसफर कर शिक्षकों को उनके गृह जनपद उनके निकटवर्ती जनपदों में तैनात किया जाए,जिससे वे पूर्ण मनोयोग के साथ निश्चिंत होकर शिक्षण कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर सकें।।

7- संपूर्ण ट्रांसफर की प्रक्रिया में महिला-पुरुष शिक्षकों का भेद समाप्त किया जाए।।

8- अध्यापकों की ट्रांसफर प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु एक ऑनलाइन वेबसाइट निर्मित की जाए जिसमें समस्त अध्यापकों से जो गैर जनपदों में तैनात हैं उनसे आवेदन लिए जाएं और फिर डाटा फिल्ट्रेशन के आधार पर अधिकतम वांछित म्यूच्यूअल ट्रांसफर कर दिए जाएं ।।

9- विभिन्न जनपदों में यदि रिक्तियों के सापेक्ष ट्रांसफर संभव ना हो सके तो ऐसे जरूरतमंद शिक्षकों को उनके गृह जनपद के निकटवर्ती जनपदों में अथवा उनके गृह मंडल में किसी भी जनपद में ट्रांसफर वरीयता क्रम के आधार पर किया जाए।।

इन समस्त माँगो पर मंत्री जी सहमति के साथ पॉजिटिव रिपोर्ट लगवाने का भरकस प्रयास किया जाए ।।

इस महान कार्य के लिए टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों विशेषकर शिवकुमार पाठक, श्री विवेकानंद आर्या,प्रदेश महासचिव ,श्री महेंद्र वर्मा जी प्रदेश सयोंजक, श्री अवनीश यादव जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सभी जिला अध्यक्षगण सदस्यों के साथ साथ प्रत्येक उस साथी का योगदान प्राप्त किया जाय, जिन्होंने फेसबुक या ट्वीटर पर संगठन का साथ दिया है,,,और पूर्ण रूप से सक्रिय है।

धन्यवाद।।

रजनीश कुमार गुप्त
टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश।

*_**** *बिग ब्रेकिंग* ****
** *अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण***

हम सब 15% और एशपरेसनल जनपद से स्थानान्तरण की रोक हटवाने के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर रोक हटवाने में लगे हैं पर इसका लाभ भी केवल कुछ लोग को मिल पायेगा क्योंकि इस बार पूर्व में स्थानान्तरण ले चुके लोगों को निति में नहीं रोक गया है। इस तरह तो पुर्व में जिन के स्थानान्तरण हुए फिर से उनके अंक ज्यादा होंगे और वही लोग इसका लाभ फिर से पा जायेंगे। कृपया इस पर भी विचार कर आवश्यक कदम उठाए । नहीं तो केवल कुछ लोग को ही बार बार लाभ मिलता रहेगा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts