Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आगामी 02 अगस्त को लखनऊ खंडपीठ में 69000 शिक्षक भर्ती में अवैध पासिंग मॉर्क प्रकरण की सुनवाई की जबरदस्त तैयारी के साथ उतरेगी रिजवान टीम, पढें रणनीत

*"When the difficulties constantly increase, the fun of victory is even more spectacular"*
®टीम रिज़वान अंसारी
सर्वविदित है कि आगामी 02 अगस्त को लखनऊ खंडपीठ में 69000 शिक्षक भर्ती में अवैध पासिंग मॉर्क प्रकरण की सुनवाई होनी है।

इस बीच के समयांतराल में टीम ने एक रूपरेखा तैयार की है। जिसका मूर्त रूप और साक्षात प्रभाव आप सभी को कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान परिलक्षित होगा। टीम ने आज तक न तो कोई केस हारा है ईश्वर के आशीर्वाद से न ही कभी हारेगी। *विगत वर्षों की इस लगातार जीत का कारण सिर्फ सधी हुई रणनीति ही है।* कोर्ट में सबसे पहले वादी(सरकार) को सुना जाता है इसके बाद मुख्य लीडिंग पिटीशन के कॉउंसिल्स (1188/19,MOHD. RIZWAN) को सुना जाएगा। इसके बाद यदि टाइम बचता है या कोर्ट को उनको सुनना जरूरी लगता है तो ही कोर्ट अन्य पार्टियों को सुनती है। अब चूंकि प्रतिवादियों की तरफ से टीम रिज़वान अंसारी के वकीलों को  सबसे पहले बोलने का अधिकार प्राप्त है ,इसलिए इस बार टीम का पूरा प्रयास होगा कि सरकार के वकील पिछली डेट की तरह A.G. साहब की अनुपस्थिति का बहाना बनाकर सुनवाई न टालने पाएं।
इस अवकाश के समय मे टीम के अधिवक्ताओं ने सचिवालय से भी कुछ ऐसे दस्तावेज प्राप्त किये हैं जो सरकार की शक्तियों को भी एक दायरे में खड़ा कर देंगी। उसका तोड़ आज तक किसी के पास न है......और न ही होगा। इसके अलावा टीम के अधिवक्ताओं ने कुछ और अतिरिक्त एवं मजबूत ऑब्जेक्शन्स तैयार कर लिए हैं। जिन्हें भी 02 अगस्त से पहले दाखिल कर दिया जाएगा।
*जिस समय इन ऑब्जेक्शन्स पर मोस्ट सीनियर फायर ब्रांड एडवोकेट उपेंद्र नाथ मिश्रा जी कोर्ट रूम में बहस करते नजर आएंगे.....उस समय का नजारा देखने ही लायक होगा, लेकिन आपको अवगत कराते चलें कि इस केस में मुख्य याची पार्टी सरकार है और न्यायिक प्रक्रिया के तहत पहले सरकार को पक्ष रखना है ,उसके बाद ही हमें बोलने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसलिए हमारा पूरा पैनल 02 अगस्त को उपस्थित रहेगा। आवश्यकतानुसार टीम पहले भी मा0 सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट से सीनियर वकील लाती रही है।यदि भविष्य में आवश्यकता पड़ी तो मा0 सुप्रीम कोर्ट के टॉप टेन सीनियर को भी लाने के लिए टीम दृढ़ संकल्पित है। टीम जब भी कुछ करेगी अपने हिसाब से और वकीलों की राय के आधार पर करेगी। हम दिखावे में कम अपितु करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं।कोई भी केस मजबूत रणनीति और सटीक पैरवी के दम पर ही जीते जाते हैं,पैरवी कैसे की जाती है और जीत कैसे हांसिल की जाती है यह टीम को साबित करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने हर बार केवल और केवल जीतना सीखा है*
*02 अगस्त की सुनवाई हेतु आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है।


*®टीम रिज़वान अंसारी।।*
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)primary ka master, prim

ary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

latest updates

latest updates

Random Posts