Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आरटीई के तहत दाखिला नहीं लेने वाले निजी स्कूलों को सात दिन का अल्टीमेटम, समयावधि में सूची न मिलने पर कार्रवाई तय

लखनऊ : आरटीई के तहत दाखिला नहीं लेने वाले निजी स्कूलों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। उन्हें सात दिन के भीतर दाखिला लेकर बच्चों की सूची सौंपने को कहा गया है। ऐसा न करने पर उनपर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके अहम निर्णय लिए गए। इसमें आरटीई के तहत आच्छादित 229 विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।
बैठक में उपस्थित बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि राजधानी के 6700 निजी स्कूलों में से अभी तक 3500 स्कूलों ने आरटीई से संबंधित दाखिले का कोई ब्योरा नहीं दिया है, जबकि 3200 स्कूल दाखिले की सूची सौंप चुके हैं। अन्य शेष स्कूलों में से कई उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का हवाला देकर दाखिले करके सूची नही दे रहे तो कई अपने अलग-अलग तर्क बता रहे हैं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए हैं कि सप्ताहभर में हर हाल में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करके दाखिले की सूची सौंप दें, अगर किसी विद्यालय ने दी गई समयावधि में दाखिले की प्रकिया पूरी नहीं की तो अनापत्ति प्रमाणपत्र निरस्त करने व मान्यता समाप्त किए जाने की संस्तुति की जाएगी। साथ ही आपराधिक मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। यदि कोई विपरीत तथ्य या अपात्र बच्चा पाया जाए तो निजी स्कूल तत्काल बीएसए कार्यालय में सूचना दें।

ये 18 स्कूल एकदम नहीं कर रहे आरटीई के तहत दाखिले में सहयोग : टेंडर हार्ट स्कूल, लोयला इंटरनेशनल स्कूल, नवयुग रेडियंस स्कूल, बाल विद्या मंदिर चारबाग, ब्लूमिंग फ्लावर, लखनऊ पब्लिक स्कूल, राजकुमार एकेडमी, सिटी मांटेसरी स्कूल, शिशु विद्या पीठ, लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल, एक्जान मांटेसरी स्कूल, हैमिलटन एकेडमी, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, ग्रीन वे पब्लिक स्कूल, ब्राइट लैंड इंटर कॉलेज, सेंट जोसेफ स्कूल, न्यू पब्लिक स्कूल व ब्राइट वे पब्लिक स्कूल।primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet


Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

latest updates

latest updates

Random Posts