69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले को फिर मिली अगली डेट, 6 अगस्त 2019
69 हजार शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले पर आज लगभग दोपहर 2:30 बजे के बाद सुनवाई प्रारंभ हुई तमाम दलीलों और अरगुमेंट्स के बीच चलते आज भी सुनवाई किसी मुकाम पर नहीं पहुंच सकी जिस पर जज साहब ने कल फिर सुनवाई को जारी रखते हुए अगली तिथि 6 अगस्त लगा दी।