69000 कोर्ट अपडेट: जानिए आज क्या हुआ कोर्ट में

कोर्ट अपडेट
साथियो आज सुनवाई 2.23मिनट पर प्रारम्भ हुयी बहस का प्रारम्भ विपक्षी वकील प्रशान्त चन्द्रा ने किया उन्होने अपने बहस के दौरान क ई कुतर्क पेश किये वे बार बार गुणवत्ता और वेटेज और पासिंग मार्क मे छूट दोनो एक साथ नही दी जा सकती है।उनकी बहस के दौरान डा एल पी मिश्रा के जूनियर अवधेव शुक्ला जी लिख रहे थे।
3.30 पर डा एल पी मिश्रा जी कोर्ट रुम मे पहुचे और उनके सभी तर्को का जबाब अपने  बहस मे देने को कोर्ट से कहा ।आज प्रशान्त चन्द्रा की बहस पूरी हो गयी ।और कल भी विपक्ष की ही बहस जारी रही ।तथा डा एल पी मिश्रा ने कोर्ट से कहा एजी को भी बुला ले।अन्त मे केस कांटिन्यू करते हुये कल 2.15 से पुनः लगा दिया गया है।
प्रशांत चंद्रा की बहस मात्र पुरानी रटी रटायी बात ही थी जिसपर कोर्ट ने कहा मिस्टर चन्द्रा कोर्ट का समय जाया न करे और जो बाते सिंगल बेंच मे रख चुके है उसकी पुनरावृत्ति न करे
शेष अपडेट बाद मे

UPTET news