Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती में पासिंग मॉर्क विवादित प्रकरण पर आज 02:15 बजे से मा0न्यायालय में महाबहस:-टीम रिज़वान अंसारी

69K ATR में पासिंग मॉर्क विवादित प्रकरण में लगातार सुनवाइयों का दौर जारी है। विपक्षी पार्टी/सरकार की तरफ से महाधिवक्ता और सीनियर एडवोकेट प्रशांत चन्द्रा की बहस और सबमिशन पूरा हो चुका है।
अभी विपक्षियों की तरफ से 03 मोस्ट सीनियर एडवोकेट की बहस शेष है। आज उन्ही को इसी के आगे बोलने का मौका मिलेगा।

विपक्षियों की सोशल मीडिया पर मची हाय-तौबा ये स्वतः ही सिद्ध कर रही है कि 60/65 की पनघट की डगर दुर्लभ होती जा रही है।* टीम की तरफ से 03 एडवोकेट - ●फायर ब्रांड सीनियर एडवोकेट उपेंद्र मिश्रा ● विधि चाणक्य अमित भदौरिया ●प्रमुख सहयोगी राहुल सिंह लगातार शुरू से अंत तक कोर्ट रूम में रहकर विपक्षियों के सबमिशन का नोट तैयार करते हैं। विपक्षियों के समस्त आरोपों का जवाब बखूबी तर्क और साक्ष्य सहित दिया जाएगा। टीम की तरफ से प्रयागराज खंडपीठ के मोस्ट सीनियर ●एच0एन0 सिंह की अपीयरेंस सुनिश्चित होगी।

इस आजीविका के महासंग्राम और महाबहस में आप सभी का अमूल्य सहयोग ही 40/45 की जीत के रास्ते को सुगम बनाएगा। अतैव आप सभी अभी से टीम को आर्थिक सहयोग करने के लिए दृढ़ संकल्पित हो जाएं। *बाकी की महाबहस में 40/45 के विरोधियों से मिलते 2:15 बजे लखनऊ उच्च न्यायालय के कोर्ट नम्बर-1 में।

latest updates

latest updates

Random Posts