यूपी टीईटी 2019 की परीक्षा 22 दिसंबर को संभव, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019 का आयोजन 22 दिसंबर को किया जा सकता है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने वर्ष 2019 के लिए टीईटी कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। प्रस्ताव को शासन की मंजूरी मिलने के बाद कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

प्रदेश में हर वर्ष टीईटी का आयोजन कराने का प्रावधान है। सितंबर से नवंबर के बीच टीईटी कराया जाता है। 69 हजार शिक्षक भर्ती मामला उच्च न्यायालय में लंबे समय से विचाराधीन होने के कारण इस वर्ष अब तक टीईटी का आयोजन नहीं हो सका है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार को 22 दिसंबर को टीईटी कराने का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव के अनुसार अक्तूबर अंत से नवंबर मध्य तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। सभी मंडल मुख्यालयों पर टीईटी का आयोजन किया जाएगा।