बीएसए कार्यालय में आगः फर्जी शिक्षकों को बचाने का 'खेल' खोलेगी कमेटी

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के जिस कमरे में मंगलवार रात आग लगी थी, उसमें शिक्षकों की जांच से संबंधित करीब 1500 फाइलें रखी गई थीं। इसमें शिक्षकों के मूल प्रमाणपत्र भी हैं।

बीएसए, पटल सहायक व अन्य कर्मचारी कार्यालय पहुंचे, पर कितनी फाइलों को नुकसान पहुंचा है, यह नहीं पता चल सका। फाइलों के सत्यापन के लिए बीएसए स्तर से कमेटी बनाई जानी है।

कमरे में एसआईटी की सूची के आधार पर चिह्नित किए गए डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड वर्ष 2004-05 की फर्जी व टेंपर्ड की डिग्री लगाने वाले शिक्षकों की पत्रावलियां और वर्ष 2010 और उसके बाद के वर्षोँ में हुई शिक्षकों की भर्ती की जांच के लिए फाइलें और मूल प्रमाणपत्र रखे हुए थे।