प्रेरणा एप से पूरे स्कूल की होगी मॉनिटरिग : मंत्री

गोंडा: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने यहां कहा कि प्रेरणा एप से शिक्षकों का कोई अहित नहीं होने वाला है। इस एप से पूरे स्कूल की मॉनिटरिग लखनऊ में बैठकर की जा सकती है। कहा जब तक शिक्षक समय से स्कूल नहीं जाएंगे, तब तक परिषदीय विद्यालयों की दशा में सुधार नहीं किया जा सकता है।


वह बुधवार को मेहनौन के भाजपा विधायक विनय द्विवेदी के घर आए हुए थे। दो दिन पूर्व विनय द्विवेदी के चचेरे भाई समेत चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उन्होंने पीड़ित परिवारजन को सांत्वना दिया। बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि जब कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे तो अध्यापक स्कूल टाइम से आधा घंटे पहले पहुंच जाते थे, फिर आज क्यों नहीं। मंत्री बोले कि अध्यापक भर्ती को पारदर्शी बनाया जा रहा है। जो फर्जी शिक्षकों के मामले निकल कर आ रहे हैं, वह सपा-बसपा सरकार के कार्यकाल के हैं। उनकी जांच कराई जा रही है। कार्रवाई होगी। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली में रहने वाली प्रियंका गांधी कभी कभार पर्यटन करने यूपी आती हैं। उत्तर प्रदेश की जमीनी हकीकत के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है। इस दौरान विधायक पल्टूराम, भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र, रंजन शर्मा, अनुपम मिश्र आदि मौजूद रहे।