69000 शिक्षक भर्ती केस अब तक ही बहस और आगे की सुनवाई पर विशेष, जानिए अभी किनकी बहस बची है शेष

जैसा कि सबको पता है 22 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में अपनी तरफ से मात्र एक सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी जी का सबमिशन बचा है.


➡️ बाकी सीनियर अधिवक्ता सुरेश कालिया_जी सीनियर अधिवक्ता जयदीप नारायण माथुर जी, सीनियर अधिवक्ता प्रशांत चंद्रा जी  का सबमिशन पूरा हो चुका है
➡️ जब केस में सीनियर अधिवक्ता हायर होते हैं तब कोर्ट जूनियर अधिवक्ताओं को बोलने का मौका नहीं देती है इसीलिए 22 अक्टूबर की सुनवाई में  सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी जी  की बहस पूरी होने के बाद संभवत विपक्ष के वकीलों की बहस शुरू हो जाएगी
➡️ सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी जी द्वारा कुछ ऐसे जजमेंट कोर्ट में सबमिट किए जाएंगे जो अभी तक किसी भी सीनियर अधिवक्ता द्वारा कोर्ट में बहस & कंपाइलेशन  नहीं  दिए गए हैं
➡️ विपक्ष की तरफ से बहस करने वाले वकील1 सीनियर अधिवक्ता डॉ ए पी मिश्रा  2 सीनियर अधिवक्ता उपेंद्र नाथ मिश्रा 3 सीनियर अधिवक्ता एचएन सिंह
4 सीनियर अधिवक्ता परिहार सर 
5 सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता आरके सिंह 6 सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता आनंद नंदन
➡️ विपक्ष के बोलने के बाद अपने सभी वकीलों द्वारा फाइनल बहस एक-दो दिन में सबमिट कर दिया जाएगा
➡️ उम्मीद की जा रही है 5 से 6 सुनवाई तक ऑर्डर  रिजर्व हो जाना चाहिए.