Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दीपावली से पहले मानदेय न मिला तो आंदोलन

महराजगंज तराई। तुलसीपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय महराजगंज तराई में रसोइया संघ की एक बैठक रविवार को हुई। बैठक में मानदेय का भुगतान न होने पर आंदोलन की रणनीति तय की गई। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्घ मिश्रा ने कहा कि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइयों को विगत कई माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है।

मानदेय का भुगतान न होने के कारण रसोइयों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली से पूर्व यदि मानदेय का भुगतान न हुआ तो रसोइयों का त्योहार फीका हो जाएगा। मंजू देवी, शिव कुमारी, मनोज कुमार, पंकज कुमार, विमला व मीरा आदि ने रसोइयों की अन्य समस्याओं पर भी प्रकाश डाला।
वहीं बलरामपुर में शिक्षामित्रों ने सीडीओ को मांग पत्र सौंपा। सितम्बर 2019 से बकाया मानदेय व समायोजित शिक्षामित्रों का सातवें वेतन का 50 प्रतिशत बकाया एरियर का भुगतान कराया जाए। एक विद्यालय में दो से अधिक तैनात शिक्षामित्रों को अन्यत्र विद्यालयों में समायोजित किया जाए।
एक अक्तूबर 2019 से लागू किए गए ऑनलाइन अवकाश प्रक्रिया को जिले में भी यथाशीघ्र लागू कराया जाए। मांग पत्र सौंपते समय आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, जितेन्द्र चौधरी आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे। 

Random Posts