Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रतापगढ़ के मृतक शिक्षामित्र साथी को टीम रिज़वान अंसारी द्वारा दिया गया सांत्वना सहयोग

विगत 03 अक्टूबर को प्रतापगढ़ में  प्रा0विद्यालय-भाँटी कला,वि0ख0-आसपुर देवसरा पट्टी में कार्यरत शिक्षामित्र साथी श्री ब्रजेश कुमार जी का आर्थिक तंगी के कारण लम्बी बीमारी के चलते असमायिक निधन हो गया था। इनके परिवार में इनकी पत्नी एवं 03 बच्चे हैं।
परिवार की आर्थिक स्थिति भी दयनीय है। आज टीम रिज़वान की तरफ से रिज़वान अंसारी ने इनकी पत्नी को एक माह मानदेय (10000/- रुपये) की राशि चेक द्वारा सांत्वना 
स्वरूप दी गई। इस मौके पर राम सिंह जी अध्यक्ष जावेद अहमद जी उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव जी मंत्री राकेश यादव सहित ब्लॉक के अन्य जागरूक साथी मौजूद रहे।
*®टीम रिज़वान अंसारी।।*

latest updates

latest updates