Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों ने माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री के सामने रखी अपनी समस्याएं और अपनी पीड़ा से कराया अवगत, देखिए इस वीडियो को जवाब में माननीय शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

शिक्षामित्रों ने माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री के सामने रखी अपनी समस्याएं और अपनी पीड़ा से कराया अवगत, देखिए इस वीडियो को जवाब में माननीय शिक्षा मंत्री ने क्या कहा
_*💁🏻‍♂......................मित्रों!* पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज  *दिनांक-05/010/2019* को सुबह-11बजे जनपद- *सिद्धार्थनगर के करौंदा-मसिना* चौराहे पर *बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय सतीश द्विवेदी* जी का स्वागत और अभिनन्दन, *सिद्धार्थनगर जनपद के समस्त शिक्षामित्रों ने किया,* और मां0 मन्त्री जी को अपनी पीड़ा को अवगत कराते हुये, *अपना मांग पत्र/ज्ञापन सौपा, तत्पश्चात माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी अपनी बातों को हम लोगों के सम्मुख  रखते हुये बोले....*_
_*💁🏻‍♂संछिप्त में----*_
_...................... कुछ *शिक्षामित्रों* की समस्यायें है,कुछ *अनुदेशकों* की समस्याएं हैं,तमाम सारे ऐसे लोग हैं,मैं इतना *आप को विश्वास दिलाता हूं,* कि जितना इन एक महीनों में समझ पाया हूँ,मैं_ _*आपको इतना विश्वास के साथ कह रहा हूं,* हमारे *मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी,* उ0प्र0 के *हर वर्ग के समस्याओं के समाधान के लिए बहुत संवेदनशील है,* और वे नही चाहते की कोई आदमी *पीड़ित हो,परेशान हो,दुखी* हो लेकिन कई तरह की सीमाएं है,कुछ मामले न्यायालय में लंबित हैं,कुछ मामले *भारत सरकार* के अधीन है,उन सीमाओं में रहकर_
_*हम लोग पूरी कोशिश कर रहे है,* केवल *बेसिक शिक्षा* ही नही,अन्य *विभागों* से तमाम ऐसे जमीन से जुड़े हुये मामले हैं, *योगी सरकार उन मामलों का निस्तारण करने में लगी है।*_
_*...... मैं कोई अवधि तय करने की स्थिति में नही हुँ,लेकिन इतना जरूर आप लोगो को भरोसा दिलाता हूं,जो आप मे से अधिकांश समस्याएं,जो आप जगह-जगह मिलकर ज्ञापन देते है,एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है,की ज्ञापन लेकिन पहुँचिये,उसके पहले उनको उ0प्र0 के कोने-कोने की समस्यओं का ध्यान रखा है,उनका समाधन करने की कोशिश भी कर रहे है।*_

_......फिर कभी हम लोग फुर्सत से मिलेंगे,_ _*इतना जरूर आप लोग भरोसा रखिये,आप लोगो के अधिकांश समस्याओं का समाधान हमारी सरकार और मुख्यमंत्री जी कर रहे है।*_
_*💁🏻‍♂...मीडिया* द्वारा  शिक्षामित्रों के सम्बंध में मां0 मंत्री जी से जो प्रश्न पूछा गया है,वह न्यूज चैनल पर चल ही रहा है,उसे आप लोग देख ही सकते है,उसे लिखने की आवश्यकता नही।_

_*आपका*_
_*दिनेश चन्द्र ओझा*_
_*अनिल सिंह*_
_*अनुज सिंह*_
_*श्यामनारायन त्रिपाठी*_
_*दिव्य प्रकाश पाण्डेय*_
_*अतुल श्रीवास्तव*_
_*प्रदीप जायसवाल*_
_*चन्द्रभान*_
_*धनन्जय मिश्रा*_
_*अवधेश कुमार*_


_*💫जनपद-सिद्धार्थनगर💫*_

latest updates

latest updates

Random Posts