सीतापुर टीम 69000 शिक्षक भर्ती: B.Ed प्रकरण

सीतापुर टीम 69000 शिक्षक भर्ती💥💥💥💥💥---

 💥 B.ed प्रकरण 💥--


जब तक किसी नियमावली में संसोधन नहीं होता तब तक कैविनेट द्वारा पूर्व के बनाये हुए नियम प्रभावी माने जाते हैं। इतनी लंबी चौड़ी बात है ही नहीं, और इस एक सैंतीस की भर्ती की नियमावली सरकार पहले ही बना चुकी है और उसी क्रम में एक भर्ती भी पूरी हो चुकी है। अब बीएड ज्यादा उछल कूद किया और मामला sc गया वैसे अभी इसकी उम्मीद तो नहीं है पर अगर ऐसा हुआ तो बीएड को बाहर जाने से कोई नहीं रोक सकता वो भी ncte के नियमों के हिसाब से। क्योंकि बीएड को प्राइमरी में शामिल करने की पहली शर्त तो ये है कि जहाँ 

बीटीसी अभ्यर्थियों द्वारा सीटें न भर पाएं वहां इनको शामिल करना है। दूसरी बात ये की ये prishikshu शिक्षक भर्ती नहीं है बल्कि सहायक अध्यापक की भर्ती है और इसमें वही बीएड प्रतिभाग करेगा जो ब्रीज़ कोर्स पूरा कर चुका हो। क्योंकि सरकार विना ब्रीज़ कोर्स के अंतिम मेरिट और cutt off कैसे निर्धारित करेगा तीसरी और अहम बात सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के हिसाब से तो शिक्षा मित्रों पर आप टेट के अलावा कोई दूसरी योग्यता चाहिए ही नहीं क्योंकि आनंद कुमार यादव को sc ने सही माना और शिक्षा मित्रों को वही योग्यता हाशिल करते हुए सीधे भर्ती से चयन होने का दो मौका दिया जिसमें वेटेज और आयु में छूट देने की बात किया। अब इतना ही काफी है इन फर्जी योग्यता धारियों को इनके सही जगह पर पहुंचाने हेतु। जिस भी बीएड ग्रुप में ज्यादा उछल कूद हो रही हो उन सभी ग्रुपों में इसे फॉरवर्ड करिये आप लोग, फिर देखिए इनकी 😄😄


   सीतापुर टीम