प्रवक्ता और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती का कार्यक्रम जारी, 2 जनवरी से होंगे इंटरव्यू

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक चयन 2016 का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। इंटरव्यू नए साल में दो जनवरी से शुरू हो रहे हैं। अभी प्रवक्ता के 13 और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के सात विषयों का कार्यक्रम जारी हुआ है, शेष विषयों का साक्षात्कार उसके बाद होगा।

चयन बोर्ड ने पांच जून 2016 को अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों में पीजीटी व टीजीटी शिक्षक चयन के लिए विज्ञापन जारी किया था। प्रवक्ता पद की लिखित परीक्षा एक व दो फरवरी को और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की आठ व नौ मार्च को कराई गई थी। उसमें से अधिकांश विषयों का रिजल्ट 25 अक्टूबर व 26 नवंबर को जारी किया गया है। लिखित परीक्षा में सफल होने वालों की तादाद 23 हजार से अधिक है। अब उनका साक्षात्कार कराकर प्रवक्ता के 1261 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 7402 सहित कुल 8663 पदों के लिए अंतिम रूप से चयन किया जाना है।

चयन बोर्ड ने गुरुवार को इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह दो से 11 जनवरी तक चलेगा। अन्य विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम बाद में जारी होगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। सभी को पहले संस्था का विकल्प देना होगा इसके बाद ही साक्षात्कार पत्र डाउनलोड होगा। पहले बैच के अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे व दूसरे बैच के अभ्यर्थियों को दोपहर एक बजे कार्यालय पहुंचना होगा।

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक
दो जनवरी : उर्दू, संगीत वादन
तीन जनवरी : उर्दू, संगीत गायन, सिलाई
चार जनवरी : उर्दू, संगीत गायन, कृषि
पांच जनवरी : संगीत गायन, कृषि, वाणिज्य, बांग्ला
छह जनवरी : कृषि, वाणिज्य
सात जनवरी : कृषि
साक्षात्कार कार्यक्रम
प्रवक्ता ’ दो जनवरी : उर्दू, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र व संगीत वादन

तीन जनवरी : मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र व संगीत गायन ’ चार जनवरी : समाजशास्त्र, कृषि, जीव विज्ञान, सैन्य विज्ञान ’ पांच जनवरी : कृषि, जीव विज्ञान
छह जनवरी : जीव विज्ञान, वाणिज्य ’ सात जनवरी : जीव विज्ञान, वाणिज्य, तर्कशास्त्र
आठ से 10 जनवरी : भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र

11 जनवरी : भूगोल, इतिहास