UPTET 2019 Exam: यूपीटीईटी 2019 एग्जाम 22 दिसंबर को, जानें ड्रेस कोड और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन updeled.gov.in

प्रयागराज. UPTET 2019 Exam: उत्तर प्रदेश टीईटी (UPTET) एग्जाम 1 दिन बाद यानी कि 22 दिसंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. यूपीटीईटी एग्जाम में इस बार लगभग 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. यूपीटीईटी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी राज्य सरकार में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए अर्ह होते हैं. आपको बता दें कि यूपीटीईटी मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक पदों पर भर्तियां की जाती है. यूपीटीईटी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर 21 जनवरी को जारी किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश टीईटी (TET) एग्जाम को लेकर सरकार ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है. बोर्ड द्वारा टीईटी एग्जाम के लिए उन्ही स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके अलावा परीक्षा में फर्जीवाड़ें से बचने के लिए स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट को भी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा बोर्ड ने शिक्षकों पर भी मोबाइल-फोन नहीं ले जाने की अनुमति दी है.

उत्तर प्रदेश टीईटी (TET) की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी शिफ्ट 2 बजकर 30 मिनट से आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश टीईटी (TET) की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी राज्य सरकार में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के अर्ह होते हैं.