डीयू में 335 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
श्री वेंकेटश्वर कॉलेज में 89 पदों, हिंदू कॉलेज में 51 पदों, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में 30 पदों, लक्ष्मीबाई कॉलेज में 70 पदों और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में 90 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 28 दिसंबर 2019 तक चलेगी.
पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता:
इच्छुक उम्मीदवारों के पास मास्टर्स डिग्री में कम से कम 55 फीसदी अंक होने चाहिए. उम्मीदवार को NET, UGC-CSIR या UGC से कराया गई समान परीक्षा की पात्रता होना चाहिए.
हालांकि अगर उम्मीदवार पहले से PhD है तो फिर NET की पात्रता की ज़रुरत नहीं है.
ज्यादा और विस्तृत जानकारी के लिए कॉलेज वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें.
एप्लीकेशन फीस:
SC/ST/ PwD उम्मीदवार - आवदेन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.
Unreserved/ OBC/EWS – आवेदन के लिए 500 रुपए का शुल्क लगेगा.
कैसे करें अप्लाई:
स्टेप 1 – आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाए.
स्टेप 2 – रजिस्टर्ड ई मेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें. पहली बार आवेदन करने वाले उम्मीदवार पहले ऑनलाइन रजिस्टर हो.
स्टेप 3- एप्लीकेशन फॉर्म भरे, फीस भरे और फॉर्म ऑनलाइन जमा कर दें.
स्टेप 4- भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.