Shikshak bharti UP: उत्तर प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में 4000 शिक्षकों की भर्ती

एडेड जूनियर हाईस्कूलों में लगभग 4000 शिक्षकों व प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य सरकार को परीक्षा कराने के लिए प्राधिकारी नामित करने का प्रस्ताव भेजा है।

एडेड जूनियर हाईस्कूल में काफी लम्बे अरसे से नियुक्तियां नहीं हुई हैं। अभी कई पदों पर भर्ती उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

अभी तक ये भर्तियां प्रबंधन बीएसए के अनुमोदन से अपने स्तर से कर लिया करते थे। इसमें भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। अब इन स्कूलों में भर्ती के लिए राज्य स्तर पर लिखित परीक्षा होगी जिसका उत्तीर्णांक भी तय होगा। प्रदेश में 3049 एडेड जूनियर हाईस्कूल हैं इनमें लगभग 4 हजार पद खाली हैं।

UPTET news