बहुत ही जरुरी पोस्ट हैं सीटेट के एग्जाम देने से पहले यह जरूर पढ़के जाये

बहुत ही जरुरी पोस्ट हैं सीटेट के एग्जाम देने से पहले यह जरूर पढ़के जाये

*बहुत ही जरुरी पोस्ट हैं सीटेट के एग्जाम देने से पहले यह जरूर पढ़के जाये*✍✍
*👌🔐CTET.EXAM (सीटेट एग्जाम 8 दिसम्बर 2019...*
यह परीक्षा पुर्ण रुप से बाल मनोविज्ञान पर आधारित परीक्षा है... पूर्णत: बाल केन्द्रित है.. बालक को ही केन्द्र बिन्दु मानकर एक अच्छे शिक्षक भाँति ही उत्तर देना.. 
👍जिससे भी पूछेन्गे सिर्फ़ यही कहता है जिसका गणित विषय अच्छा है वह अच्छा स्कोर करता है.. 
🌷लेकिन यह सत्य नहीं है CTET exam मे सबसे अच्छा स्कोर वही कर सकता है जिसका बाल मनोविज्ञान विषय सबसे अच्छा हो... 
🌹आप सभी नये प्रतिभागियो के साथ कुछ बाते साझा करना चाहुन्गा... 
*🙏✍️महत्वपूर्ण---✅ CTET exam के लिये एक बार आपको शिक्षण अभिरुचि कि पुस्तक जरुर पढ़ना चाहिए...*
 उसमे याद करने लायक कुछ भी नहीं.... 
शिक्षण अभिरुचि कि पुस्तक पढ़ने मात्र से ही आपके अन्दर स्वयम् मे एक उर्जा का निर्माण होगा,, आप स्वयम् को एक शिक्षक कि भाँति महसुस करेन्गे, आपके हाव, भाव, रुचि, व्यक्तित्व, स्वभाव, बोल चाल मे स्वाभाविक परिवर्तन देखने को मिलेगा... आपके अन्दर एक अच्छे शिक्षक के गुण विध्धमान होन्गे..
0--बालक को केन्द्र मानकर उत्तर देना चाहिए.
1-किसी भी प्रश्न का उत्तर नकारात्मक नहीं देना
2-खुद को शिक्षक मानकर ही उत्तर देना चाहिए 
3-जहा भी पुरस्कार से सम्बन्धित प्रश्न आये 
((प्रोत्साहन या प्रशंसा ✅))
((पेन्सिल देन्गे,,कटर देन्गे,,पैसे देन्गे ❌❌))
4-जहा भी दन्ड कि बात आये
((( उन्हे सम्झायेन्गे,, उचित मार्गदर्शन करेन्गे,, गार्जियन से बात करेन्गे ✅))
((पिटेन्गे नहीं ❌❌))
((कोइ दन्ड नहीं❌❌))
5-जिन प्रश्नों के उत्तर समझ में ना आये उन्हे 2/3 बार पढ़ना उत्तर खुद ही बतायेगा मै ही हू.. 

छोटू पाण्डेय

व्हाट्सएप 9453187618