शिक्षक भर्ती 12460 में 24 जनपद शून्य के विषय मे -
जैसा कि आप सभी साथियों को विदित होगा जिला वरीयता केस 5320/2017और अन्य 16 कनेक्टेड मामलों का ऑर्डर आ चुका है, जिसका बहुत लंबे समय से हम सब साथियों को इंतजार था, जिमसें न्यायलय ने बेशिक
शिक्षा अधिनियम 1981की 14(1)A को संवैधानिक व सही मानते हुए शिक्षक भर्ती 15000,16448,12460में चयनित और नियुक्त सभी शिक्षक साथियों को सुरक्षित घोसित कर दिया। न्यायलय का आदेश नियुक्त साथियों के लिए सुखमय सृजनकारी था , बेशिक नियम को सही मानते हुए लोकल डायलेक्ट को सरकार की सही पॉलसी मानते हुए उन्होंने नियम 14(1)A को संवैधानिक घोसित किया। तथा उच्च न्यायालय से इस मामले की सुनवाई भी हमेशा के लिए दफन हो गयी , अगर किसी को चैलेन्ज करना हो 14(1)A को तो S C में कर सकता है।
अब आते है 12460 में 0 जनपद पर , मेरा शुरू से मानना था कि 24 जनपद अगर नियम 6 (ख)
की बात रखता तो सायद कुछ राहत मिल जाती ।
इस ऑर्डर के आने से अब जीरो जनपद की स्पेशल अपील की सुनवाई का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
अब इस बात का विशेस ध्यान दे 12460 के 24 जनपद 0 के जो न्यायलय में पैरवी कर रहे , वो सभी सामंजस्य बना कर अपनी केस की पैरवी किस तरह की जाए जिससे सभी साथियों को नियुक्ति मिल सके, इसके लिए सबको अपना टशन , ईगो सब कुछ त्यागना होगा विसेसकर न्यायालय में जो डेली पैरवी कर रहे है तथा वकील लोगो के यहाँ ब्रीफिंग में विशिष्ट तरह की तैयारी करवानी पड़ेगी, आप सभी समझदार है और सब समझते भी है वो चाहे लखनऊ टीम हो या इलाहाबाद की टीम हो , 0 जनपद के साथियों के संघर्ष को शत बार नमन करते है, उनके आत्मसयम को नतमस्तक हो कर प्रणाम करते है , भगवान के यहाँ देर है अंधेर नही , 0 जनपद को नियुक्ति मिलेगी जरूर मिलेंगी।
जैसा कि आप सभी जानते है इसके पहले एक भर्ती 16448 आयी थी जिसमें तीन जिला 0 था , वहा भी सेम कंडीसन थी लेकिन वहाँ कोर्ट में पैरोकार मजबूत व जुझारू थे जो इलाहाबाद में चैलेंज किये उनको स्टे मिला आज नौकरी करते उनको 5 साल होंने को है, 24 जनपद के जो भी पैरोकार साथी है अगर हो सके तो स्पेशल अपील की सुनवाई इलाहाबाद में करवाये उनको वहा ओर जल्द राहत मिलने की उम्मीद है इसके कई कारण है और यहाँ से राहत मिली भी है , 16448 के मुद्दे को ज्यादा जोर दे कर हमारे काबिल अधिवक्ता रखवाए आखिर सेम मैटर था जो उसमें नियुक्ति मिली , 24 को क्यो नही , ये सब तभी होगा जब मेरे काबिल पैरोकार अपने वकील को इस बात की ब्रीफिंग करवाये की 24 जनपद को अगर मौका नही मिला तो कहा जायेगा , ये बात कोर्ट में जज साहब के समक्ष बहस में रखे । 16448 के मामले में आये आदेश को बार बार जज साहब से बहस के दौरानअवगत करवाते रहे और इसका लाभ अवश्य मिलेगा, लेकिन लखनऊ में जो स्पेशल अपील पड़ी है, हो सके तो उसको रोकवाकर स्पेशल अपील की सुनवाई इलाहाबाद में करवाई जाये, यहाँ की टीम से विसेस
गुजारिश यहाँ इलाहाबाद में जितने भी सीनियर अधिवक्ता किये गए थे ये ऑर्डर की कापी दे कर सारी बात रखकर तैयारी को धार दे , लखनऊ की अपेक्षा इलाहाबाद सुखद रहेगा , लखनऊ के पैरोकार थोड़ा संयम से व मिलजुलकर तैयारी कर के सीनियर जो भी वकील हायर किये गए है पूरी टीम मिल जुलकर तैयारी करे अगर किसी वकील की जरूर पड़े मिलने या बात करने की तो हम हमेशा साथ थे ,है रहेंगे और हर सम्भव मद्त करेगे , बस यही गुजारिश है पैरोकार अपना व्यक्तिगत टशन घर पर रखकर सामंजस्य बनाकर पैरवी करे, आजतक शिक्षक भर्ती के इतिहास को उठा कर देखेगे तो 24 जनपद 0 के साथियों के साथ सरकार ,न्यायालय ,पुराने पैरोकार सभी ने आर्थिक , मानसिक , असहनीय पीड़ा को दिये है। फिर भी आज सभी 0 के साथी संघर्ष के लिए तैयार है , अब उस ऊपर वाले से यही प्रार्थना है 24 जनपद0 को स्पेशल अपील में जल्द राहत दे दे जिससे हम सभी की नियुक्ति हो सके,
हम बहुत दिन से सोच रहे थे अपने साथियों से मुखातिब हो तो आज आप सब के समक्ष हाजिर हुए। आप सभी सोचते है हम अब ध्यान नही देते लेकिन ऐसा नही है हम हमेशा साथ थे है रहेंगे 0 जनपद के साथ। 12460 शिक्षक भर्ती 24जनपद 0 जिंदाबाद।
आशीष यादव लोहिया
जैसा कि आप सभी साथियों को विदित होगा जिला वरीयता केस 5320/2017और अन्य 16 कनेक्टेड मामलों का ऑर्डर आ चुका है, जिसका बहुत लंबे समय से हम सब साथियों को इंतजार था, जिमसें न्यायलय ने बेशिक
शिक्षा अधिनियम 1981की 14(1)A को संवैधानिक व सही मानते हुए शिक्षक भर्ती 15000,16448,12460में चयनित और नियुक्त सभी शिक्षक साथियों को सुरक्षित घोसित कर दिया। न्यायलय का आदेश नियुक्त साथियों के लिए सुखमय सृजनकारी था , बेशिक नियम को सही मानते हुए लोकल डायलेक्ट को सरकार की सही पॉलसी मानते हुए उन्होंने नियम 14(1)A को संवैधानिक घोसित किया। तथा उच्च न्यायालय से इस मामले की सुनवाई भी हमेशा के लिए दफन हो गयी , अगर किसी को चैलेन्ज करना हो 14(1)A को तो S C में कर सकता है।
अब आते है 12460 में 0 जनपद पर , मेरा शुरू से मानना था कि 24 जनपद अगर नियम 6 (ख)
की बात रखता तो सायद कुछ राहत मिल जाती ।
इस ऑर्डर के आने से अब जीरो जनपद की स्पेशल अपील की सुनवाई का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
अब इस बात का विशेस ध्यान दे 12460 के 24 जनपद 0 के जो न्यायलय में पैरवी कर रहे , वो सभी सामंजस्य बना कर अपनी केस की पैरवी किस तरह की जाए जिससे सभी साथियों को नियुक्ति मिल सके, इसके लिए सबको अपना टशन , ईगो सब कुछ त्यागना होगा विसेसकर न्यायालय में जो डेली पैरवी कर रहे है तथा वकील लोगो के यहाँ ब्रीफिंग में विशिष्ट तरह की तैयारी करवानी पड़ेगी, आप सभी समझदार है और सब समझते भी है वो चाहे लखनऊ टीम हो या इलाहाबाद की टीम हो , 0 जनपद के साथियों के संघर्ष को शत बार नमन करते है, उनके आत्मसयम को नतमस्तक हो कर प्रणाम करते है , भगवान के यहाँ देर है अंधेर नही , 0 जनपद को नियुक्ति मिलेगी जरूर मिलेंगी।
जैसा कि आप सभी जानते है इसके पहले एक भर्ती 16448 आयी थी जिसमें तीन जिला 0 था , वहा भी सेम कंडीसन थी लेकिन वहाँ कोर्ट में पैरोकार मजबूत व जुझारू थे जो इलाहाबाद में चैलेंज किये उनको स्टे मिला आज नौकरी करते उनको 5 साल होंने को है, 24 जनपद के जो भी पैरोकार साथी है अगर हो सके तो स्पेशल अपील की सुनवाई इलाहाबाद में करवाये उनको वहा ओर जल्द राहत मिलने की उम्मीद है इसके कई कारण है और यहाँ से राहत मिली भी है , 16448 के मुद्दे को ज्यादा जोर दे कर हमारे काबिल अधिवक्ता रखवाए आखिर सेम मैटर था जो उसमें नियुक्ति मिली , 24 को क्यो नही , ये सब तभी होगा जब मेरे काबिल पैरोकार अपने वकील को इस बात की ब्रीफिंग करवाये की 24 जनपद को अगर मौका नही मिला तो कहा जायेगा , ये बात कोर्ट में जज साहब के समक्ष बहस में रखे । 16448 के मामले में आये आदेश को बार बार जज साहब से बहस के दौरानअवगत करवाते रहे और इसका लाभ अवश्य मिलेगा, लेकिन लखनऊ में जो स्पेशल अपील पड़ी है, हो सके तो उसको रोकवाकर स्पेशल अपील की सुनवाई इलाहाबाद में करवाई जाये, यहाँ की टीम से विसेस
हम बहुत दिन से सोच रहे थे अपने साथियों से मुखातिब हो तो आज आप सब के समक्ष हाजिर हुए। आप सभी सोचते है हम अब ध्यान नही देते लेकिन ऐसा नही है हम हमेशा साथ थे है रहेंगे 0 जनपद के साथ। 12460 शिक्षक भर्ती 24जनपद 0 जिंदाबाद।
आशीष यादव लोहिया
0 Comments