Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस 23 जनवरी को लिस्टेड, पढें केस से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी

*💥69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस 23 जनवरी को लिस्टेड*

23 जनवरी की डेली कॉज लिस्ट जारी हो चुकी है। 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस डेली कॉज लिस्ट में 09 नम्बर पर आफ्टर लंच 2:15 बजे से सुना जाएगा। विगत सुनवाई में कोर्ट ने अपने आर्डर में डेट एंड टाइम फिक्स कर रखा है।

केस जल्द निस्तारित होने की तरफ अग्रसर है। *किसी भी केस में रिटीन सबमिशन का दाखिल होने का मतलब केस का जल्द निस्तारण होता है।* कोर्ट ने इस तरफ अपने कदम बढ़ा दिए है। आर्डर में इसका उल्लेख भी साफ साफ स्वच्छ शब्दों में अंकित है।

*23 जनवरी को इस केस की सुनवाई लखनऊ खण्डपीठ, कोर्ट न0-1, मा0 जस्टिस पंकज जायसवाल एंड मा0 जस्टिस करुणेश सिंह पवार की खण्डपीठ में 2:15 से कंटिन्यू होगी।*

®टीम रिज़वान अंसारी।।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts