नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) ने नर्सरी शिक्षक के की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। एनडीएमसी की यह भर्ती 331 पदों के लिए है। नर्सरी शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार mcdonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है और यह 15 जनवरी तक चलेगी। चयनित उम्मीदवारों की नियक्ति कंटैक्ट बेस पर होगी।
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवार को 12वीं पास होना या उसके संमकक्ष कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होना आवश्यक है।
इसके साथ ही नर्सिंग टीचर प्रोग्राम में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट जो कि कम से कम दो साल का हो करना जरूरी है। या बीएड (नर्सरी) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होचा चाहिए।
आयु सीमा -
सामान्य-30, एससी-35, एसटी-35 और ओबीसी -33 साल। अन्य विशेष कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
पदों का विवरण -
सामान्य - 167
एससी - 50
एसटी -25
ओबीसी - 89
वेबसाइट - mcdonline.gov.in
हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है और यह 15 जनवरी तक चलेगी। चयनित उम्मीदवारों की नियक्ति कंटैक्ट बेस पर होगी।
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवार को 12वीं पास होना या उसके संमकक्ष कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होना आवश्यक है।
इसके साथ ही नर्सिंग टीचर प्रोग्राम में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट जो कि कम से कम दो साल का हो करना जरूरी है। या बीएड (नर्सरी) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होचा चाहिए।
आयु सीमा -
सामान्य-30, एससी-35, एसटी-35 और ओबीसी -33 साल। अन्य विशेष कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
पदों का विवरण -
सामान्य - 167
एससी - 50
एसटी -25
ओबीसी - 89
वेबसाइट - mcdonline.gov.in