69000 शिक्षकभर्ती मुद्दा_ए_कटऑफ लीगलअपडेट 18 जनवरी 2020
🌋डेली कॉज पर 10वें नम्बर पर अपना केस आज टेकअप हुआ जिसके बाद 90 97 पैनल के जूनियर और सीनियर अधिवक्ताओं ने एकसाथ मामले को रेगुलर बेंच में सुनने के लिए अनुरोध किया जिसका विरोध भदौरिया सर ने विपक्ष की ओर से किया और अपने बचे हुए आर्गुमेंट के लिए पुरानी बेंच की दुहाई दी । उनकी इस बात पर पंकज सर ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि आपने 1.30 घण्टे में अपना सबमिशन खत्म करने को बोला था और रिपीट कर कर के तर्कों को पांच दिन सुनवाई खींच दी इसलिए ऐसी बातें करके कोर्ट का समय जाया न करें ।।
🌋चन्द्रा सर ने इसके बाद कोर्ट को इस बात से अवगत कराया कि समायोजन सम्बन्धी केस में 6 माह के अंदर भर्तियों की गुत्थी सुलझाने सम्बन्धी निर्देश स्टेट को प्राप्त हुआ है जिसका संज्ञान न्यायालय ने लिया है ।
🌋CSC पैनल को भी कोर्ट ने अपना पक्ष रखने के लिए बोला है जिस पर अभिनव सर ने हामी भरी है पर इस बात के लिए अगली सुनवाई तक ट्विटर और मंत्री जी तक विभिन्न माध्यमो से अपनी बात रखते रहेंगे हम आप सब लोग ।।
🌋विपक्ष के वकील कोर्ट की बात से बंधे जरूर हैं पर ऐसा न है कि उनके पास बहानो का अकाल पड़ गया है वह अगर पुनः बहाने या ड्रामे करेंगे तो अपने पैनल के साथ साथ सरकार का पैनल भी इस मामले में सतर्क रहें और आज की तरह मामले पर चढ़ाई बनी रहे यह संवेदनशीलता और दृढ़ता जल्द मामले के निस्तारण में मदद करेगी ।।
🌋 जिलेवार चल रहे पोस्टर अभियान से पीड़ित और आशंकित सत्ताधारी और विपक्ष नए नए शिगूफा लाता रहेगा उस से विचलित न हों धैर्य के साथ दृढ़ रहें और सोशल मीडिया फिर वह व्हाट्सएप्प हो या फेसबुक पर उड़ने वाली अफवाहों के बाजारों के बजाय जिस भी अभ्यर्थी के साथ आपके व्यक्तिगत सम्पर्क हैं उसकी बातों पर ही भरोसा करें ।प्रदर्शन करते समय या अपनी बात रखते समय आक्रोश और शब्द के साथ भाषा भी संयमित रहे इसका विशेष ध्यान रखिये सब लोग । हम विपक्ष नहीं हैं सरकार के अंतर्गत ही हमें कार्य करना है भविष्य में । इसलिए सरकार को गाली देना या चुनौती देना हमारा उद्देश्य नहीं है । हमारा उद्देश्य उनसे न्याय की गुहार लगाना है और उनको विवश करना है कि वह हमारी योग्यता के साथ खड़े हो । इस विवाद को तूल देने की भी जरूरत नहीं है आक्रोश में कभी कभी ऐसा हो जाता है आगे के अभियानों में इस बात का विशेष ध्यान रखिएगा कि ऐसी कोई चीज दोहराई न जाये ।।
🌋23 जनवरी सुभाषचन्द्र बोस जी से सम्बंधित है ।😊उसी दिन से केस छूटे हुए सिरे से रहेगा जारी विपक्ष के शेष बचे वकील अपने तर्क पेश करेंगे ।।
🌋 आगामी 20 जनवरी से कोर्ट का रोस्टर चेंज हो रहा है । पंकज सर के साथ करुणेश पंवार सर होंगे । 23 जनवरी को इस केस की सुनवाई यही खण्डपीठ करेगी जहां से केस खत्म हुआ था उसी बिंदु से क्रमशः ।।
0 Comments