*आज की सुनवाई का सार: 18.1.20*
🌱69K ATRE: PASSING MARK CASE
आज कोर्ट नम्बर-1 में 69K भर्ती पासिंग मॉर्क केस की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मा0 कोर्ट ने 23 जनवरी से लगातार केस सुनने का निर्देश दिया साथ ही साथ कोर्ट ने ये भी निर्देश दिया कि पार्ट-हर्ड (अवशेष) प्रोसिडिंग होगी। जिस पक्ष की बहस शेष है वो पहले अपनी बहस पूरी करेगा। इसके बाद यदि विपक्ष पार्टी को कुछ कहना होगा तो रिटीन सबमिशन के माध्यम से अपना तर्क दाखिल करेगा।।
इसके अलावा जो भी मनगढ़ंत कहानी गढ़ रहा है वो सिर्फ एक अफवाह मात्र है। अफवाहों का बाज़ार यूं ही गर्म रहेगा।
*आगामी 20 जनवरी से कोर्ट का रोस्टर चेंज हो रहा है। मा0 जस्टिस पंकज जायसवाल के साथ मा0जस्टिस करुणेश पंवार मंचासीन होंगे। 23 जनवरी को इस केस की सुनवाई यही खण्डपीठ करेगी।*
🚩आएगा तो 40/45 ही।
*®टीम रिज़वान अंसारी।।*
0 Comments