CTET July 2020: CBSE सीटीईटी जुलाई परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें अहम तारीखें

-Ctet notification 2020: सीटेट की अगली परीक्षा 5 जुलाई 2020 को,24 जनवरी से शुरु होंगे आवेदन।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जुलाई 2020 में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीटीईटी जुलाई 2020 परीक्षा के 14वें संस्करण का आयोजन 5 जुलाई 2020 को होगा। सीबीएसई सीटीईटी 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीटीईटी परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन 24 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा। टीचर बनना चाह रहे उम्मीदवार CTET July 2020 के लिए 24 जनवरी 2020 से आवेदन कर सकेंगे। 24 फरवरी, 2020 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकेगा। वहीं शुल्क का भुगतान 27 फरवरी 2020 दोपहर 3.30 बजे तक तक किया जा सकेगा।

सीटीईटी 2020 का डिटेल्ड नोटिफिकेशन 24 जनवरी को सीटेट की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देखा जा सकेगा। सिलेबस, योग्यता, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियां इस नोटिफिकेशन के जरिए बताई जाएंगी।