69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट आज की सुनवाई का सार टीम हिमांशु राघव की कलम से

*जय बाला जी सरकार🚩*

_हाईकोर्ट अपडेट्स -12/02/2020_

_●आज यून मिश्र सर ने कोर्ट के समक्ष 6 प्रश्न रखे।_
*1-हम सभी शिक्षामित्रों को नहीं टी ई टी शिक्षामित्रों की बात रख रहे है।*
*2-सरकार के काउंटर में दो बाते है पासिंगमार्क बढानें की ,पहली 4लाख से अधिक अभ्यर्थी, दूसरी परीक्षा मोड में बदलाव।*
*3-बी एड को भर्ती में शामिल करना और अमेडमेट बाद में करना।*
*4-सभी अमेंडमेंट पर*
*5-फिक्सेशन आफ पासिंगमार्क*
*6-न्यूनतम शब्द का प्रयोग*

पंकज सर ने कहा आप कहो अभी हमने माईन्डसेट नहीं किया है।

_●पवार साहब ने कहा आनंद यादव फुल बेच जजमेट कहता है कि शिक्षामित्रों को दो भर्तीयों मे वेटेज और उम्र मे छुट मिल तो रहा है।_

_●यू एन सर शिक्षामित्रों की एकडमिक और बी एड बी टीसी के मेरिट को दिखाये जो सिंगल बेंच मे राज्य सरकार के काउन्टर मे बनाया गया था।_

_●पवार साहब ने कहा परीक्षा और पासिंगमार्क सबके लिये है,आपको क्या समस्या है।_

_●यू एन सर ने कहा हम दो भर्ती मे समान रुप से ट्रीट मेंट चाहते है ।_

_●पवार साहब ने कहा जो एस सी काआदेश है वह आपको मिल रहा है ।_

_●यू एन सर कहते रहे हमे थोडा समय चाहिये हम अपने प्रत्येक बिंदु को सिद्ध कर देगे।_

_●जज ने कहा आपको भर्ती मे मिल रहा है मौका और जब आपको पता था कि यह लास्ट है तो आपको और अधिक जागरूक रहना चाहिए।_

_●जबकि नियमावली आपको पता था ,यू एन सर ने कहा कि हम नियमावली से सहमत है लेकिन शिक्षामित्र होमोजिनियस क्लास है और इनको परीक्षा मे समान अवसर चाहिए।_

_*★जज ने कहा परीक्षा भर्ती का हिस्सा है और सरकार आपको वेटज और उम्र में छुट दे रही है?*_

●यू एन सर कहते रहे एटीआरई वन और टू मे सलबेस सेम है ,क्विचन संख्या सेम है तो पासिंगमार्क भी सेम होना चाहिये।

_●यू एन सर ने कहा परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेगें इनवरटाईजमेंट मे लिखा है जज ने कहा इसका पासिंगमार्क से क्यख लेना है।_

_●यू एन सर ने कहा कि शार्ट लिस्टिग कारण है जबकि परिणाम सबका प्रकाशित होगा जज ने कहा कि पास अभ्यर्थियों के ,जो कि सात जनवरी को तय हुआ।।_

_●यू एन से बार बार जज कहते रहे कि आप 7जनवरी के पत्र पर बोलिये,बी एड ,बीटीसी पर नही,यू एन सर कहते रहे हम आ रहे है ,थोडा समय दीजिए।_

_●पंकज जयसवाल सर ने कहा आप जल्द ही बहस समाप्त करें और जो कहना है रिटन सब्बमिशन में दीजिये।_

_●कुल मिलाकर जहां तक मै समझ रहा हूं कोर्ट कि टिप्पणी ही उनके विचार और जजमेंट होते है इसका एक मात्र उपाय सटीक जबाब हो सकता है।_

_●मित्रो,जज साहब परीक्षा और भर्ती दो अलग अलग है जिसपर सुप्रीम कोर्ट द्वारा भर्ती और भाराक शिक्षामित्रों को मिल रहा है।यह मानसिकता पनपती दिख रही है।_

*_●अगली डेट 18फरवरी20कोर्ट ने 12-30से तय कर रखी है,यू एन सर को आर्गु कम्पलीट करनें यदि न पूरा हुआ तो रिटन सब्बमिशन रखने का सख्त आदेश दिया है।_*

आज कोर्ट में रोहित शुक्ल,श्यामचतुर्वेदी,योगेश श्रीवास्तव, सतीशंकर मिश्र,राजेश त्रिपाठी,राजकुमार मिश्र उपस्थित रहे।

*सब सुख लहै तुम्हारी शरना,*
*तुम रक्षक काहू को डरना*

*©टीम हिमाशु राघव*