*📂टीम रिज़वान अंसारी का रिटेन सबमिशन/कम्पाइलेशन/सिनोप्सिस में लगाये गए साक्ष्य और नजीरें*
इस केस में रिटेन सबमिशन और कम्पाइलेशन तैयार करने के लिए 05 प्रमुख अधिवक्ताओं का मत संग्रहित किया गया है। जिनकी काट न तो किसी के पास है और न ही होगी।
सभी साक्ष्य और नजीरें बस यही सिद्ध करती हैं कि...
*➡नियोक्ता द्वारा आयोजित परीक्षा होने के बाद अहर्ता अंक (पासिंग मॉर्क) तय नही कर सकते।*
(After Conducting the examination, Authority can never decide the passing mark criteria.)
*➡नियमावली में कोई भी संसोधन भूतलक्षी प्रभावी नही हो सकता।*
(Such Amendment in rule which have retrospective in nature can never permissible)
उपरोक्त बातों को सिद्ध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट वी0शेखर, एडवोकेट आर0के0 सिंह ने सम्मिलित रूप से निम्न जजमेंट उपलब्ध करवाए....
⬇
_1-Sultana Begum VS Prem Chandra Jain (1997,SCC-373)_
_2-High Court Of Gujrat VS Gujarat Kisan Majdoor Panchayat (2003, SCC-712)_
_3-Mohd Shorab Khan VS Aligarh Muslim University (2009, SCC-555)_
_4-Rekha Chaturvedi VS University Of Rajsthan (1993, SCC-168)_
_5- Accountant General VS Dorai Swami (1981, SCC-93)_
_6-Regional Transport Officer VS Associated Transport Madras Ltd. (1980, SCC-597)_
_7-DGFT vs Kanak Export (2016, SCC-226)_
_8-FCI vs Ashish Kumar Ganguly (2009, SCC-734)_
_9-Subramaniam Swamy VS Director Of CBI (2014, SCC-682)_
_10-A.P.P.S.C. vs B. Sarat Chandra (1990, SCC- 669)_
📚उपरोक्त लैंडमार्क ज्ज्मेंट्स के अलावा टीम के विधि चाणक्य अमित भदौरिया सर और फायर ब्रांड सिनियर एडवोकेट उपेन्द्रनाथ मिश्रा जी ने उन तथ्यों का संकलन किया है जो अभी तक A.G. साहब और अन्य सीनियर एडवोकेट ने अपने सबमिशन और आर्गुमेंट में कहा है।
*उपरोक्त ज्ज्मेंट्स का रिटेन सबमिशन तैयार है। 18 फरवरी को उपेंद्र नाथ मिश्रा जी की बहस conclude होने के बाद दाखिल कर दिए जाएंगे। उपेन्द्रनाथ मिश्रा के बाद टीम रिजवान की तरफ से इंगेज प्रयागराज खण्डपीठ के मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री H.N.SINGH साहब कमान संभालेंगे।*
इसके अलावा भी अन्य पैरविकारों की तरफ से अभी सीनियर एडवोकेट श्री H.G.S. परिहार साहब, सीनियर एडवोकेट श्री एल0पी0 मिश्रा साहब सहित अन्य अधिवक्ताओं की बहस और सबमिशन अभी शेष है।
♻टीम रिजवान की तैयारी और रणनीति पर भरोसा रखिये, अफवाहों और भ्रामक बातों से सावधान रहें।
*🇮🇳आयेगा तो 40/45 ही।*
आपके संघर्ष की साथी🤺
*®टीम रिजवान अंसारी।।*