69k शिक्षक भर्ती परीक्षा के विवादित प्रश्नों पर दायर मेरी याचिका संख्या 8071/2020 पर आज हुई सुनबाई का कोर्ट आर्डर। जिसमे कोर्ट ने सरकार व सचिव परीक्षा नियामक को नोटिस जारी कर विवादित 8 प्रश्नों पर 28 मई तक सूक्ष्म काउन्टर मांगा है। कि इन प्रश्नों पर आप क्या कर रहे है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर काउन्टर नही आता है तो पिटशनर के हितों मे सुनबाई की अगली डेट 29 मई पर मुझे अन्तरिम आर्डर देना होगा।
0 Comments