डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के वर्ष 2004-05 सत्र की बीएड परीक्षा के चार्ट में हेराफेरी करके नौकरी पाने वाले 24 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बीएसए राजीव कुमार ने यह मुकदमा शाहगंज थाने में दर्ज कराया है।
मुकदमे के अनुसार एक्जीक्यूटिव काउंसिल ने 28 जून 2019 को 3637 फर्जी अभ्यर्थी, 1084 टेंपर्ड अभ्यर्थी, 45 डुप्लीकेट अभ्यíथयों की सूची विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की थी। इन अभ्यíथयों से 15 दिन में ऑनलाइन रजिस्टर्ड डाक उनका पक्ष मांगा था। इनमें सिर्फ 814 ने ही अपना पक्ष भेजा। बाकी 2823 ने अपना पक्ष नहीं भेजा था। ऐसे अभ्यíथयों को जिन्होंने जवाब नहीं दिया,विवि ने फर्जी घोषित कर दिया था। इनमें 24 अभ्यर्थी आगरा के थे।
मुकदमे के अनुसार एक्जीक्यूटिव काउंसिल ने 28 जून 2019 को 3637 फर्जी अभ्यर्थी, 1084 टेंपर्ड अभ्यर्थी, 45 डुप्लीकेट अभ्यíथयों की सूची विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की थी। इन अभ्यíथयों से 15 दिन में ऑनलाइन रजिस्टर्ड डाक उनका पक्ष मांगा था। इनमें सिर्फ 814 ने ही अपना पक्ष भेजा। बाकी 2823 ने अपना पक्ष नहीं भेजा था। ऐसे अभ्यíथयों को जिन्होंने जवाब नहीं दिया,विवि ने फर्जी घोषित कर दिया था। इनमें 24 अभ्यर्थी आगरा के थे।