डीएलएड 2019 प्रथम सेमेस्टर एवं 2018 तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को प्रमोट करने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 30 अक्तूबर से शुरू हो रही सेमेस्टर परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी है।
सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि 12 से 19 अक्तूबर तक प्रशिक्षुओं के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरवा दिए जाएं। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। सभी निजी प्रशिक्षण संस्थानों को भरे हुए ऑनलाइन फॉर्म अपने जिले के डायट प्राचार्य से प्रमाणित कराते हुए स्वीकृति दिलानी होगी। डायट प्राचार्य की ओर से अस्वीकृत फॉर्म किसी भी स्थिति में स्वीकृत नहीं होंगे।
0 Comments