प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए सीएम के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग 31661 अभ्यर्थियों की सूची जारी करने की तैयारी कर रहा है।
लेकिन आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर देने के सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों पर अभी कोई अमल नहीं हो सका है। इन अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद को प्रत्यावेदन देकर संशोधन की मांग की है ताकि उन्हें भी भर्ती में अवसर मिल सके। ऐसे में कोर्ट के आदेशों की अनदेखी से भर्ती फिर से फंस सकती है।शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्र में इंटरमीडिएट पूर्णांक के कॉलम में अर्चना चौहान ने 500 की जगह 5000 लिख दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 2 सितंबर को फॉर्म में संशोधन के आदेश दिए थे।