प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों के लिए निकली 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के आवेदन में त्रुटि करने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सुधार का मौका न मिलने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों ने सरकार से त्रुटियों में सुधार करने का मौका मांगा था। लेकिन, बेसिक शिक्षा परिषद ने उन्हें मौका नहीं दिया। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय पर सोमवार से अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू करने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी मांग पर जल्द गौर न किया गया तो वे आत्मदाह करने को मजबूर होंेगे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि एनआइसी के सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण आवेदन में कुछ त्रुटि हुई है। सुधार का मौका न मिला तो अच्छी मेरिट हासिल करने के बाद भी वह गुणांक के प्रभावित होने से चयन से बाहर हो जाएंगे। तर्क दिया कि त्रुटि सुधारने का मौका उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग जैसी संस्था भी अभ्यर्थियों को देती है। लेकिन, परिषद ऐसा नहीं कर रहा है।