Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दो भर्तियों में 15 हजार शिक्षामित्रों को मिल चुकी है नियुक्ति

 लखनऊ । राज्य सरकार शिक्षामित्रों को एक और भर्ती में मौका देगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करते हुए उन्हें दो लगातार भर्तियों में मौका देने का फैसला सुनाया था।

इसके बाद सरकार 68500 व 69000 शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों को मौका दे चुकी है। लेकिन अब सरकार एक और भर्ती में मौका देगी।


प्रदेश में लगभग 1.60 लाख शिक्षामित्र हैं। वर्ष 2017 में जब सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक के पदों पर से समायोजन रद्द कर दिया था, तब सरकार को शिक्षामित्रों को कुछ छूट देते हुए अगली दो भर्तियों में मौका देने के दिए थे। सरकार ने शिक्षामित्रों को भर्ती में कुछ छूट देने का फैसला किया था। 68500 शिक्षक भर्ती में 7224 और 69000 भर्ती में 8018 शिक्षामित्र लिखित परीक्षा में सफल हुए थे। फैसले का स्वागत: आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने एक और भर्ती में शिक्षामित्रों को मौका देने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा सरकार से वार्ता कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts