कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है।
ममता ने इस संबंध में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में ममता ने कहा है कि 23 जनवरी को नेताजी की जयंती प्रत्येक वर्ष पूरे देश में मनाई जाती है। बंगाल सरकार ने इसके लिए छुट्टी की घोषणा की है, लेकिन केंद्र द्वारा अब तक घोषणा नहीं हुई है।बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 जनवरी, 2022 को नेताजी का 125वां जन्मदिवस मनाया जाएगा। अवकाश घोषित कर नेताजी जैसे राष्ट्रीय नायक के प्रति श्रद्धा अíपत करने का इससे बेहतर तरीका और कुछ नहीं हो सकता है।
0 Comments