Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के अवशेष पदों ( Assistant Teachers) की काउंसलिंग के समय देने होंगे ये मुख्य दस्तावेज

 सहायक अध्यापक भर्ती 37000 ( Assistant Teachers) की काउंसलिंग के समय देने होंगे ये मुख्य डाक्यूमेंट:-


1. सहायक अध्यापक भर्ती (69000 Assistant Teachers) का रजिस्ट्रेशन फार्म
2. सहायक अध्यापक भर्ती (69000 Assistant Teachers) का आवेदन पत्र
3. हाई स्कूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र
4. इंटरमीडिएट का अंक पत्र व प्रमाण पत्र
5. स्नातक के सभी अंक पत्र व प्रमाण पत्र
6. बी टी सी, बीएड / समक्ष के सभी अंक पत्र व प्रमाण पत्र
7. टी ई टी / सी टी ई टी के प्रमाण पत्र
8. लिखित परीक्षा का प्रमाण पत्र
9. नवीनतम निवास प्रमाण पत्र
10. नवीनतम जाति प्रमाण पत्र
11. विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र
12. दो सादा लिफाफा 
13. 25-25 रुपये का डाक टिकट 
14. अलग-अलग राजपत्रिक अधिकारियों द्वारा बनवाएं गए दो चरित्र प्रमाण पत्र
15. दो फोटो कॉपी समस्त डॉक्यूमेंट के साथ में
16. ₹100 का शपथ पत्र ( जो साथ मे भेज दिए है), विवाहित अभ्यर्थियों को अलग से एक शपथ पत्र देना होगा। 
17. 4 से अधिक फोटो देनी होगी


अभ्यर्थियों को अपने सभी प्रमाणपत्रों के कम से कम तीन सेट बनाने होंगे। उनके मूल प्रमाणपत्र काउंसलिंग के समय ही जमा हो जाएंगे। इसके बाद फिर अभ्यर्थियों को बीआरसी से लेकर अन्य जगहों पर छायाप्रतियां देनी होगी।

नोट:- अन्य कोई निर्देश हों तो अपने जिले की विज्ञप्ति अवश्य देख लें। 

काउंसलिंग ये लाना होगा अनिवार्य
हर अभ्यर्थी को काउंसिलिंग में शैक्षिक व अन्य मूल अभिलेख, उसकी दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटो, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के नाम से आवेदन शुल्क का ड्राफ्ट देना होगा। 

इसमें अनारक्षित व ओबीसी के लिए 500, एससी-एसटी के लिए 200, दिव्यांगजन का कोई शुल्क नहीं है। काउंसिलिंग के बाद 15 दिन में ड्राफ्ट सभी बीएसए को परिषद कार्यालय 15 दिन में पहुंचाना होगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts