जेएनएन, शाहजहांपुर : 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे दिन 544 शिक्षक अभ्यार्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया। इससे दो दिन के भीतर कुल शिक्षकों की संख्या 1069 हो गई है। गुरुवार को 1166 शिक्षकों में 56 शिक्षक अभ्यार्थी गैरहाजिर रहे। इससे अनुपस्थिति संख्या 97 पर पहुंच गई है।
दून इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को डायट प्राचार्य अचल कुमार मिश्रा, बीएसए राकेश कुमार तथा जीजीआइसी प्रधानाचार्य विमला वर्मा की देखरेख में दस काउंटरों पर काउंसिलिग शुरू हुई। वहीं, बुधवार को 525 अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन कराया था और 41 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे थे।
1421 शिक्षक मिले जनपद को
69 हजार शिक्षक भर्ती में जनपद को दोनों चरणों में 1421 शिक्षक मिले हैं। प्रथम चरण में चयनित 255 में 241 ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। दूसरे चरण में 1166 संख्या रही।
पांच दिसंबर को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
शिक्षकों को पांच दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। पांच शिक्षक अभ्यर्थियों को एनआइसी में नियुक्ति मिलेगी। 300 को गांधी भवन बुलाया गया है। शेष के लिए सात अन्य स्थल चयनित किए गए हैं।
4500 पद अभी भी रिक्त
संविलियन से पूर्व जनपद के प्राथमिक 2292 तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 897 थी। इन स्कूलों के लिए 12 हजार पद सृजित है। छह हजार 63 करीब शिक्षक पहले से कार्यरत है। 1421 शिक्षक और मिल गए है। इससे अब संख्या 7500 के करीब पहुंच जाएगी। सृजित पदों के सापेक्ष अभी भी करीब 4500 शिक्षकों के पद रिक्त है। दरअसल शिक्षा मित्र व अनुदेशकों को गिना नहीं गया है।
वर्जन
69 हजार शिक्षक भर्ती में 1069 की काउंसिलिग पूरी कर ली गई है। 97 का शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। नियुक्ति पत्र मिलने पर बीएसए कार्यालय में ज्वाइनिग के बाद विद्यालय आवंटन होगा।
राकेश कुमार, बीएसए
0 تعليقات