Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पहले दिन महिला अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

 पडरौना। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत बुधवार को काउंसिलिंग शुरू हुई। इसके लिए किसान इंटर कालेज साखोपार में 15 काउंटर बनाए गए थे। जिले में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1935 शिक्षकों का चयन होना है। बुधवार को सभी महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। बृहस्पतिवार व शुक्रवार को पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 

जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के तीन हजार तीन विद्यालय हैं। पिछले साल की छात्र संख्या व स्कूलों में आवंटित पद के सापेक्ष 1935 सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी है। प्रदेश भर में चल रहे 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत ही जिले में रिक्त सहायक अध्यापकों पर पद पर तैनाती होनी है। इसके लिए बुधवार को काउंसिलिंग शुरू हुई। पहले दिन सभी 882 महिला अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाणपत्रों और दो सेट स्व प्रमाणित छाया प्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटो और आवेदन शुल्क के बैंक ड्राफ्ट आदि के साथ बुलाया गया था। किसान इंटर कॉलेज साखोपार में काउंसिलिंग के लिए 15 काउंटर बनाए गए हैं। सुबह 10 बजे से शुरू हुई काउंसिलिंग की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही।
बृहस्पतिवार को 750 पुरुष अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। शेष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुक्रवार को होगी। डॉयट प्राचार्य मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिले के परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर चयन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। पहले दिन सभी 882 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
मोबाइल टॉर्च की रौशनी में हुई काउंसिलिंग
सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के लिए एक ही दिन 882 महिलाओं को बुला तो लिया गया लेकिन प्रक्रिया देर शाम तक चली। इसके चलते काउंसिलिंग कार्य में लगे शिक्षकों के अलावा अभ्यर्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम को वहां प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में काउंसिलिंग करानी पड़ी।  

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts