Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पहले दिन 525 शिक्षक अभ्यर्थियों ने कराया अभिलेखों का सत्यापन

 जेएनएन, शाहजहांपुर : 69 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिग प्रक्रिया बुधवार को हुई। पहले दिन 525 अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन कराया। 41 अभ्यर्थी शिक्षक गैरहाजिर रहे। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक एसएन सिंह ने भी निरीक्षण किया।

दून इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार सुबह दस बजे से काउंसिलिग शुरू हो गई। बेसिक शिक्षाधिकारी राकेश कुमार, डायट प्राचार्य अचल मिश्र के निर्देशन में 10 काउंटरों पर अभिलेखों का सत्यापन शुरू किया गया। दोपहर में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक एसएन सिंह भी काउंसिलिग स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सभी काउंटरों का निरीक्षण किया। पहले दिन 566 अभ्यर्थियों में 525 के अभिलेखों का सत्यापन कराया गया। गुरुवार को शेष शिक्षकों की काउंसिलिग होगी। जो शिक्षक दोनों दिन नहीं पहुंच सकेंगे उन्हें चार दिसंबर को बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। पांच दिसंबर को सभी अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति पत्र आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद विद्यालयों का आवंटन होगा। जिले में 1166 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। काउंसिलिग में राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या विमला वर्मा समेत बेसिक व माध्यमिक के 47 कार्मिकों का सहयोग रहा। ऑनलाइन टाइम मिला था। शाम को पांच बजे काउंसिलिग हो सकी। लंबे इंतजार के बाद यह सुखद दिन आया है। बहुत खुशी हो रही है।

अमरजीत, महोबा शपथ पत्र पुराना लगा हुआ था। पिता से संपर्क किया है। दूसरा लेकर आ रहे हैं। उसके बाद मेरी काउंसिलिग हो सकेगी।

आभा अग्निहोत्री, मिर्जापुर शाहजहांपुर 11 माह के बेटे को लेकर सुबह ही आ गई थी। काउंसिलिग अच्छे से निपट गई। कोई परेशानी नहीं हुई। अब विद्यालय आवंटन का इंतजार है।

शशिबाला यादव, जौनपुर अधिकारियों व कर्मचारियों का व्यवहार काफी अच्छा रहा। काउंसिलिग सही से निपटी। जो स्कूल मिलेगा उसमें बच्चों को मेहनत से पढ़ाउंगा।

पंकज गंगवार, तिलहर 

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts