रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
36500 शिक्षक भर्ती के लिए रामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच काउंसलिंग शुरू हो गई। गुरुवार को सुबह 10 बजे से काउंसलिंग शुरू हो गई।
सुबह से ही महिला अभ्यर्थियों ने अपने परिजनों के साथ आना शुरू कर दिया था। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर काउंसलिंग कराई गई। प्रत्येक अभ्यर्थी और कर्मचारी व अफसर की थर्मल स्कैनिंग करके अंदर भेज जाने दिया गया। मास्क के बगैर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काउंसलिंग स्थल पर नौ टेबल लगाई गई है।प्रत्येक टेबल पर डायट प्रवक्ता, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, शिक्षकों और लेखक कारों की तैनाती की गई है। प्रत्येक वर्ग की काउंसलिंग अलग टेबल पर करने की व्यवस्था की गई थी। गुरुवार को पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
0 تعليقات