उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती (69000 Assistant Teachers) के मामले में 60 और 65 फीसदी पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जीत मिलने के बाद सरकार की तरफ से काउंसलिंग कराई जा रही है। यूपी के पांच जिलों को छोड़कर सभी जिलों में दो दिसंबर से काउसंलिंग की प्रक्रिया शुरू है। देश की सर्वोच्च अदालत
(Supreme Court) से आदेश आने के बाद उसको धरातल पर उतार दिया गया है। शिक्षक भर्ती (36,590 teachers recruitment) के शेष बचे करीब 36 हजार पदों (36,590 teachers recruitment) के लिए 2 से 4 दिसंबर के बीच में काउंसलिंग की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा रही है। शुक्रवार को काउंसलिंग की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद शनिवार को सभी जिलों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इस बार नियुक्ति पत्र का वितरण लखनऊ से नहीं किया जाएगा। इस बार चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ से नहीं बल्कि गोरखपुर से नियुक्ति पत्र का विरतण किया जाएगा।उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) को लेकर अब काफी तेजी लगा दी गई है। अब इस शिक्षक भर्ती में शेष बचे हुए 36,590 पदों पर भर्ती (69000 Assistant Teachers) के लिए 2 से 4 दिसम्बर के बीच काउंसलिंग की प्रक्रिया कराई गई है। बता दें, प्रदेश में पहले आचार संहिता लागू होने की वजह से नियुक्ति पत्र जारी करने की सूचना बाद में देने की बात कहीं गई थी, लेकिन तीन दिसंबर से आचार संहिता समाप्त हो रही है। बता दें, बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) ने चुनाव आयोग से नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन 3 दिसम्बर तक एमएलसी चुनाव (MLC Election) के नतीजे आने के साथ ही अधिसूचना खत्म हो जाएगी। अब ऐसे में काउंसलिंग समाप्त होते ही पांच दिसंबर को सभी चयनित अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। यूपी में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती (31000 Assistant Teachers) में पहले चरण में नियुक्ति पत्र 16 अक्तूबर को बांटे जा चुके हैं। अभी काउंसलिंग के लिए चुनाव आयोग की अनुमति की जरूरत नहीं है। ऐसे में विभाग ने काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
35 हजार शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
69 हजार शिक्षक भर्ती (36,590 teachers recruitment) के दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लखनऊ से नहीं बल्कि गोरखपुर से वितरित किए जाएंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों गोरखपुर विश्वविद्यालय में पांच दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। सीएम नियुक्ति पत्रों का विरतण गोरखपुर और बस्ती मंडल के पांच-पांच अभ्यर्थियों समेत कुल 35 लोगों को देकर करेंगे। यहां प्रस्तावित कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। यहां पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश के अन्य जनपदों में मंत्री, सांसद व विधायकगण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। इस कार्यक्रम को लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ांगन में तैयारियां हो रहीं हैं। इस कार्यक्रम के दौरान ही गोरखपुर जिले के 642 अभ्यर्थियों को समारोह के दौरान जनप्रतिनिधि व अधिकारी नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस तरह से इस कार्यक्रम के दौरान 700 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
0 تعليقات