Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

 अमेठी : उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हुई। गौरीगंज के रणंजय इंटर कालेज में पहले दिन दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेखों की जांच कराई।

कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पांच टेबल स्थापित कर अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों की जांच की गई। शिक्षक भर्ती के लिए जिले में कुल 523 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग की गई। पहले दिन 12 दिव्यांग व 228 महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी थी, जिसमें कुल 219 अभ्यर्थी काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचे और अपने अभिलेखों का सत्यापन करवाया। दो दिव्यांग व 19 महिला अभ्यर्थी अनुपस्थित रहीं।

गुरुवार को 283 पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र समय-समय पर सभी टेबल का निरीक्षण करते दिखे। उन्होंने काउंसिलिग में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया।

काउंसिलिग स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इंटर कालेज परिसर में पुलिस बल तैनात रहा। बीईओ अखिलानंद राय, रियाज अहमद, अजय सिंह, राकेश यादव, दिनेश चंद्र जोशी, हरिनाथ सिंह, अजीत सिंह, डीसी निर्माण अखिलेश श्रीवास्तव, एमडीएम अरुण त्रिपाठी, डॉ.रमेश कुमार सिंह, हरिकृष्ण मिश्र, महेंद्र प्रताप मिश्र, राजनारायण पांडेय, डॉ. संतोष सिंह, एसडी मिश्रा समेत विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

विद्यालय का वार्षिकोत्सव :

धरई माफी गांव स्थिति महात्मा शिवकुमार इंटर कालेज में विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का पूरा ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में राकेश शुक्ला, कमल किशोर जायसवाल, पंडित शिव कुमार पाठक, गिरीश चंद्रशेखर पांडेय, शैलेन्द्र पाठक, प्रधानाचार्य श्याम जी शुक्ला, जयप्रकाश पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts