69 हजार शिक्षकों की भर्ती की दो दिन चली काउंसिलिंग में 461 अभ्यर्थी शामिल हुए। अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच कराई और फिर उन्हें जमा कराया।
बृहस्पतिवार को काउंसिलिंग के दूसरे दिन बेसिक शिक्षा विभाग में 69,000 शिक्षक भर्ती में चयनित 491 अभ्यर्थियों में से 461 अभ्यर्थी शामिल हुए। सुबह नौ बजे से देररात तक बीआरसी हतीसा मथुरा रोड मुरसान पर काउंसिलिंग चली। यहां पर अभ्यर्थियों और उनके साथ आए लोगों की खासी भीड़ रही। सभी के मूल शैक्षिक अभिलेख, शपथ पत्र, बैंक ड्राफ्ट, दो सैट स्व प्रमाणित छाया प्रतियों के साथ बीआरसी हतीसा पर काउंसिलिंग के दौरान जमा कराए। पांच दिसंबर को बागला इंटर कॉलेज में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा।
0 تعليقات