गोरखपुर। नवनियुक्त 580 शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग में एक सप्ताह के अंदर कार्यभार ग्रहण करना होगा। इसके लिए बाकायदा बीएसए कार्यालय में तीन काउंटर बनाए जा रहे हैं। जहां नवनियुक्त शिक्षकों को सुबह दस बजे हाजिरी लगाने के बाद शाम चार बजे हाजिरी लगाकर घर जाने की अनुमति मिलेगी।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन होने से पहले प्रशिक्षण देने की भी योजना बनाई जा रही है।
इसके लिए पूर्व की भांति खंड शिक्षा अधिकारियों की अगुवाई में टीमों का गठन किए जाने पर मंथन चल रहा है।
बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि विद्यालय आवंटन के संबंध में अभी कोई निर्देश नहीं मिला है। आदेश मिलने तक नवनियुक्त शिक्षकों को बीएसए कार्यालय से अटैच रखा जाएगा।
0 تعليقات