Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नवनियुक्त शिक्षकों का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर फीड करने की धीमी गति , सर्विस बुक तक अभी नहीं बन पाई

 देवरियाः उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर फीड करने की धीमी गति है। तैनाती के डेढ़ माह बाद भी कई विकास खंडों में कोड जारी नहीं हो सका है। जिसके चलते आनलाइन अवकाश लेने में असुविधा हो रही है। विभाग नवनियुक्त शिक्षकों को कोड व पासवर्ड जल्द जारी करे, तबतक आफलाइन अवकाश की सुविधा उपलब्ध कराए। वह बीआरसी स्थित कैंप कार्यालय पर संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे।


कहा कि जिले में 203 शिक्षकों की भर्ती 15 अक्टूबर को हुई। कई ब्लाकों में सर्विस बुक तक अभी नहीं बन पाई है। बीएसए से मिलकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष जयप्रकाश ने कहा कि जिले के आठ ब्लाकों में संगठन के पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा होने के कारण जल्द ही चुनाव कराया जाएगा। जिला कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, अब्बास अहमद, मनोज यादव, शैलेंद्र सिंह, राकेश चौबे, विमलेश पांडेय, भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts