गोण्डा। गांधी पार्क में एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बैठक की।शिक्षकों की मांग है कि इन्हें यूपी टेट और आगामी शिक्षक भर्ती में शामिल किया जाए।
एनसीटीई और एमएचआरडी ने बिहार और त्रिपुरा में एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों को सरकारी शिक्षक भर्ती में शामिल करने का आदेश दे दिया है फिर भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों को यूपी टेट में शामिल नहीं किया जा रहा है।
बैठक में प्रदेश महासचिव रजनी कांत तिवारी, जिला अध्यक्ष महेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष मोहित कश्यप, जिला महामंत्री उमाशंकर गोस्वामी, अशोक कुमार ब्लॉक अध्यक्ष इटियाथोक, अनुराग पाठक ब्लॉक अध्यक्ष झंझरी, महेश रावत ब्लॉक अध्यक्ष मनकापुर, संदीप सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
0 تعليقات