शाहजहांपुर। 69000 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में चयनित शिक्षकों को एक दिन पहले ही नियुक्ति पत्र वितरण किए गए थे। रविवार को प्रशासन ने उन सभी की कोविड-19 की जांच कराई है। इससे कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरती जा सके। इसके लिए जिला अस्पताल में विशेष तौर पर तैयारियां की गई। नवनियुक्त शिक्षकों की कोविड-19 जांच के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार बताया कि नए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के स्वस्थ्यता प्रमाण पत्र के साथ आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के ठीक सामने खिरनी बाग रामलीला मैदान में वाहन पार्किंग करेंगे। इसके बाद राजकीय इंटर कालेज में लगाए गए काउंटर से क्रमानुसार टोकन प्राप्त करें।
टोकन क्रमांक ही उनका कार्यभार रजिस्टर में हस्ताक्षर किए जाने का क्रम होगा नए चयनित शिक्षक टोकन प्राप्त करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रजिस्टर में हस्ताक्षर करेंगे। संवाद
0 تعليقات