Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मिशन प्रेरणा के तहत सराहनीय काम करने वाले शिक्षकों का किया सम्मान

 लखनऊ: मिशन प्रेरणा के तहत विकासखंड बख्शी के तालाब में सोमवार को शिक्षक संकुलों की मुख्य प्रदर्शन संकेतक आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन उप शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. पवन सचान द्वारा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की शिक्षक संकुल स्तर पर समीक्षा है।



दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लॉकडाउन की अवधि में बच्चों तक ई-पाठशाला के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा रहा है। एआरपी अनुराग सिंह राठौर ने बताया कि कोविड-19 का पालन करते हुए विकासखंड बख्शी के तालाब के शिक्षकों द्वारा ई-पाठशाला की विभिन्न इकाइयों पर चर्चा व प्रस्तुतीकरण किया गया। कंचन श्रीवास्तव, आराधना मिश्र, रेखा लकी विश्वकर्मा, अनीता दोहरे के अतिरिक्त दस अन्य शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राचार्य डाइट द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक पीएन सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, नीतू खरे, धर्मेंद्र सिंह, राजेश सिंह, सुचिता त्रिपाठी, अनुपमा मंडल, अंजना भारती, नेहा सिंह, निशा सिंह व वंदना डबराल मौजूद रहीं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts