संतकबीरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को विभिन्न आरोपों में तीन प्रधानाध्यापिकाओं सहित छह शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें, अन्यथा आगे की कार्रवाई की सुनिश्चित की जाएगी।
बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय शाहपुर बघौली सात अक्तूबर से बगैर सूचना के अनुपस्थित चल रही हैं। इसी प्रकार प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय चिकनी नाथनगर किरन उपाध्याय को निर्देश दिया गया था कि अपने शैक्षिक दस्तावेज सत्यापन के लिए उपलब्ध कराएं, लेकिन उन्होंने शैक्षिक दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराया। इसी प्रकार एसटीएफ द्वारा पांच लोगों के नियुक्त संबंधी दस्तावेज मांगे थे । इसमें सहायक अध्यापिका मीरा पांडेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा बघौली भी शामिल रहीं लेकिन उन्होंने दस्तावेज नहीं दिए। जबकि प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद की प्रधानाध्यापिका वंदना रानी 29 जून 2015 से चिकित्सीय अवकाश पर गई। लेकिन अब तक लौटकर नहीं आई। इसी प्रकार सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय कसैला रंजना त्रिपाठी 2014 से ही अनुपस्थित चल रही हैं जबकि प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बभनौली इंद्रावती देवी 10 जुलाई 2020 से ही अनुपस्थित चल रही है। इस सभी मामलों में खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर सभी को निलंबित कर दिया गया है।