प्रयागराज: हाई कोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ से पूछा है कि तबादला नीति के तहत अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए मेरठ में सहायक अध्यापक का कोई पद खाली है अथवा नहीं। कोर्ट ने तीन हफ्ते
का अंतिम अवसर देते हुए जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूíत पंकज भाटिया ने बुलंदशहर की सहायक अध्यापिका बबिता की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता प्रशांत मिश्र व विपक्षी की तरफ से यतींद्र ने बहस की। याची की मूल नियुक्ति छह नवंबर 2015 को प्राइमरी स्कूल कसिया,कुशीनगर में हुई थी। उस समय शादी नहीं हुई थी तो अंतर जनपदीय तबादला नीति के तहत अपने जनपद में तबादला करा लिया। फिर 11 मई 2018 को केंद्रीय कर्मी अजीत कुमार से विवाह हो गया। वह मेरठ में तैनात है। याची ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित है, आपरेशन हुआ किंतु अभी भी इलाज चल रहा है।
0 Comments