हरदोई। शिक्षक भर्ती में पिछड़ा वर्ग को महत्व देने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप कार्रवाई कराए जाने की मांग की।
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव आमिर अहमद के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव को सौंपा। कहा कि जातिगत जनगणना पिछड़ी जाति को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाए।
आर्थिक, जातिगत गणना कराई जाए। इसके अलावा शिक्षक भर्ती में ओबीसी को महत्व व अन्य सरकारी नौकरियों में ओबीसी को आरक्षण के आधार पर भर्ती की जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से
प्रदेश महासचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह लोध, भुट्टो मियां, शिवा पाल, जिलाध्यक्ष ओबीसी रियाज अहमद, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।